Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए तीन कंपनियों से एम.ओ.यू.

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए तीन कंपनियों से एम.ओ.यू.

रायपुर 13 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और मेडिकल स्टॉफ की दक्षता बढ़ाने स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र की तीन कंपनियों नोआर्टिस हेल्थकेयर, एक्सटेंशन फॉर कम्युनिटी हेल्थकेयर आउटकम्स इंडिया तथा नवा रायपुर के वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन के साथ गैर-वित्तीय एम.ओ.यू.किया है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव की मौजूदगी में आज मंत्रालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और तीनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए।इस मौके पर बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह और संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ भी मौजूद थे।

कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ये तीनों कंपनियां छत्तीसगढ़ में गैर-संचारी रोगों की पहचान व जांच तथा शासकीय अस्पतालों में मेडिकल स्टॉफ की दक्षता और योग्यता बढ़ाने का काम करेंगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ ही लोगों को गुणवत्तापूर्ण जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी।