Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / मुख्य सचिव ने संभागायुक्तों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने संभागायुक्तों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

(फाइल फोटो)

रायपुर 13 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने संभागायुक्तों को राजस्व प्रकरणों के तेजी से निराकरण के निर्देश दिए है।

श्री कुजूर ने आज यहां सरगुजा, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और रायपुर संभाग के संभागायुक्तों की बैठक लेकर लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न विभागों-कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण पर विशेष जोर दिया है।

उन्होंने कहा कि आवेदकों की समस्या का वास्तविक निराकरण अथवा आवेदक द्वारा मांगी गई शासकीय सेवा का लाभ आवेदक को दिए जाने के उपरांत ही प्रकरण को निराकृत माना जाए। उन्होंने डायवर्सन प्रकरणों के निराकरण और डायवर्सन शुल्क की बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सभी संभागायुक्तों से कहा है कि वे अपने संभाग के शासकीय कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और विभागीय सेवाओं की उपलब्धता आम नागरिकों को सरलता से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें।