Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / खिलाड़ियों के पाकिस्तान में नहीं खेलने में भारत की भूमिका नही- श्रीलंका

खिलाड़ियों के पाकिस्तान में नहीं खेलने में भारत की भूमिका नही- श्रीलंका

कोलम्बो 11 सितम्बर।श्रीलंका के खेल मंत्री हरीन फर्नांडो ने पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन का यह दावा स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है कि श्रीलंका क्रिकेट खिलाड़ियों के पाकिस्तान में नहीं खेलने के फैसले में भारत की भूमिका है।

श्रीलंका के मंत्री ने साफ कहा कि खिलाडि़यों का निर्णय 2009 के वारदात पर आधारित था जिसमें क्रिकेट टीम को आंतकवादी हमले का निशाना बनाया गया था। मंत्री ने कहा कि वे खिलाडि़यों के निर्णय का स्‍वागत करते हैं और टीम का चयन इसी आधार पर किया गया है।

ज्ञातव्य है क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी इस महीने शुरु होने वाले पाकिस्‍तान दौरे से हट गए हैं जिनमें लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज़ जैसे दिग्‍गजों के अलावा एक दिवसीय टी-20 टीम के कप्‍तान शामिल हैं।

पाकिस्‍तानी मंत्री फवाद हुसैन ने खिलाडि़यों के निर्णय के लिए भारत को जिम्‍मेवार ठहराया था जिसको श्रीलंकाई मंत्री ने असत्‍य करार दिया।