Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने तीजा-पोरा तिहार पर‘‘पोषण माह’’ का किया शुभारंभ

भूपेश ने तीजा-पोरा तिहार पर‘‘पोषण माह’’ का किया शुभारंभ

रायपुर 30 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर पोषण माह का शुभारंभ किया।

पोषण माह में ‘घर-घर पोषण व्यवहार अपनाबो, सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाबो‘ के संदेश एवं खाद्य विविधता के प्रतीक स्वरूप सुपोषण टोकरी का वितरण से किया गया। प्रदेश में पोषण माह 1 से 30 सितम्बर के मध्य आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हर घर पोषण त्यौहार तथा चलो अपनाएं पोषण व्यवहार संदेश को ग्राम एवं शहर के घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया भी मौजूद थी।

कुपोषण पर व्यापक रोकथाम के उद्देश्य से, पोषण अभियान अंतर्गत माह सितम्बर 19 में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।पोषण माह 19 का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व पोषण के प्रति हितग्राहियों को जागरूक करना है और उक्त सेवाओं तक उनकी पहुंच को सुगम बनाना है।