Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति ने खिलाडियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति ने खिलाडियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए

नई दिल्ली 29 अगस्त।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किए।

पैरा एथलीट दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। यह सम्मान हासिल करने वाली दीपा पहली महिला पैरा एथलीट खेल रत्न बन गईं हैं। राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार के लिए चुने गए पहलवान बजरंग पूनिया विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए विदेश में अपने प्रशिक्षण में व्यस्त होने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सके।

अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किये जाने वाले खिलाडि़यों में फुटबॉल खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधु, हॉकी खिलाड़ी चिंगलेन साना कांगुजम, धावक मोहम्‍मद अनस, हैप्‍टाथलिट स्‍वप्‍ना बर्मन और निशानेबाज अंजुम मुदगिल प्रमुख हैं। क्रिकेट खिलाड़ी रविन्‍द्र जडेजा वेस्‍टइंडीज दौरे के कारण पुरस्‍कार समारोह में शामिल नहीं हो सके।

आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार को लैंड एडवेंचर वर्ग में तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।इसके अलावा राष्‍ट्रपति ने द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, द्रोणाचार्य लाइफटाइम पुरस्‍कार, ध्‍यानचंद पुरस्‍कार और राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार भी प्रदान किए।