Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / मायावती ने राहुल एवं विपक्षी नेताओं के कश्मीर दौरे पर उठाए सवाल

मायावती ने राहुल एवं विपक्षी नेताओं के कश्मीर दौरे पर उठाए सवाल

लखनऊ 26 अगस्त।बहुजन समाज पार्टी अध्‍यक्ष मायावती ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्‍व में विपक्षी नेताओं के  स्‍थानीय प्रशासन की अनुमति के बिना कश्‍मीर दौरे पर प्रश्‍न उठाया है।

सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में आज कहा कि अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने से जम्‍मू कश्‍मीर की स्थिति सामान्‍य होने में कुछ समय लगेगा।उन्होने कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी नेताओं को घाटी में स्थिति सामान्‍य होने का इंतजार करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि अदालत ने भी स्थिति सामान्‍य होने के लिए इंतजार करने को कहा है।मायावती की यह टिप्‍पणी उस समय आई है जब शनिवार को राहुल गांधी और अन्‍य विपक्षी नेताओं को श्रीनगर हवाई अड्डे से जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने वापस भेज दिया था।

बसपा प्रमुख जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का भी खुला समर्थन कर चुकी है।उनके मोदी सरकार के कई कदमों के हाल में किए समर्थन को राजनीतिक क्षेत्रों में उनके खिलाफ लम्बित मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है।