Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / भारत पाक के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश नही- मोदी

भारत पाक के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश नही- मोदी

बियारेत्‍ज(फ्रांस)26 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए किसी भी गुंजाइश को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।उन्होने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों पड़ोसी देश अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं और उनका समाधान निकाल सकते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्‍तान और भारत के समक्ष गरीबी और कई अन्य मुद्दे हैं जिन पर दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए।उन्होने कहा कि भारत और अमरीका के बीच भी आर्थिक संबंध बढ़ रहे हैं।

विदेश सचिव विजय गोखले ने बातचीत के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और डॉनाल्‍ड ट्रंप के बीच कश्‍मीर पर कोई बात नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ भी कश्‍मीर पर बात नहीं हुई। उन्‍होंने यह भी कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरेस के साथ हुई बातचीत मुख्‍य रूप से जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित रही।