Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / आतंकी गुटो पर पाक की कार्रवाई पर नजर रखेंगा अमरीका

आतंकी गुटो पर पाक की कार्रवाई पर नजर रखेंगा अमरीका

वाशिंगटन 20 जुलाई।अमरीका ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि पाकिस्तान ने आतंकी गुटों के खिलाफ जो कार्रवाई की है, वह केवल दिखावे तक सीमित नहीं रहे।

अमरीका ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए और इसे वापस नहीं लिया जाना चाहिए।बयान में उसने मुम्बई हमलों के मास्टरमांइड हाफिद सईद की गिरफ्तारी सहित आतंकी गुटों के खिलाफ  पाकिस्तान की कार्रवाई की गंभीरता पर संदेह जताया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात से पहले जारी बयान में ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि पाकिस्तान को अमरीका यह संदेश देना चाहता है कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों सें संबंधित अपनी नीतियों में बदलाव करता है तो संबंधों में सुधार के लिए उसके दरवाजे खुले हैं।

वक्तव्य के अनुसार अमरीका पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद, लश्करे तैयबाऔर हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी गुटों की गतिविधियों को लेकर चिंतित है।