Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में की छापेमारी

सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में की छापेमारी

नई दिल्ली 03 जुलाई।केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में छापे मारे है।

सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस सिलसिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 12 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 48 स्‍थानों पर कल छापे मारे।सीबीआई ने एग्जिम बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों की शिकायत पर हजारों करोड़ रूपये के घोटालों से संबंधित 14 मामले दर्ज किए गए हैं।

मामले विभिन्‍न निजी कंपनियों, उनके प्रमोटरों, निदेशकों और कुछ सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किये गये है।