Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / पुलिस थानों में विद्यार्थी-पुलिस समिति गठित करने के राज्यपाल ने दिए निर्देश

पुलिस थानों में विद्यार्थी-पुलिस समिति गठित करने के राज्यपाल ने दिए निर्देश

रायपुर 26 जून।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी पुलिस थानों में विद्यार्थी पुलिस समिति गठित करने के निर्देश देते हुए थानों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का रजिस्टर संधारित करने के लिए भी कहा है।

श्रीमता पटेल ने आज स्थानीय कोतवाली थाने के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख, थाना प्रभारी श्री आर. के. मिश्रा और अधीनस्थ स्टाफ से चर्चा करते हुए राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा पुलिस कर्मियों को अपनी छवि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। थाने में आने वाले पीड़ित के साथ उचित व्यवहार हो, उसकी शिकायत त्वरित निराकरण हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि थाने के अधीनस्थ स्टाफ थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों में महीने में एक-दो बार जाएं और विद्यार्थियों को नियम-कानून आदि की आधारभूत जानकारी देकर उन्हें पालन करने की सीख दें। इससे नागरिक और पुलिस में आपसी समझ और समन्वय बढ़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को केन्द्रीय जेल भ्रमण कराये जाने का भी सुझाव दिया ताकि उन्हें अपराध करने की दशा में मिलने वाली सजा और जेल के कठिन जीवन की भी जानकारी हो और वे नियम-कानून मानने वाले नागरिक बन सके।

थाना निरीक्षण के दौरान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सी.सी.टी.वी कैमरे के माध्यम से क्षेत्र की गतिविधियों के मॉनीटरिंग की भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने इस मानीटरिग के आधार पर रोजाना की गतिविधियों और घटनाओं का रजिस्टर संधारित करने के लिए भी कहा ताकि क्षेत्रीय घटनाओं के विश्लेषण के लिए रिकार्ड तैयार हो सके।