Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / गुजरात में वायु तूफान के मार्ग में परिवर्तन होने की संभावना

गुजरात में वायु तूफान के मार्ग में परिवर्तन होने की संभावना

अहमदाबाद 15 जून।मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में वायु तूफान के मार्ग में परिवर्तन होने की संभावना है और अब यह सोमवार या मंगलवार को कच्छ समुद्र तट से टकरायेगा।

अहमदाबाद मौसम केन्द्र की अतिरिक्त निदेशक मनोरमा मोहन्ती ने कहा कि अब इस तूफान की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।उन्होने कहा कि ऐसा भी संभव है कि यह तूफान कमजोर होकर समुद्र में ही समाप्त हो जाए।

इस बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से कहा है कि वे परेशान न हों।उन्होने कहा कि..पिछले तीन दिन से वायु साईक्लॉन की जो परिस्थिति निर्माण हुई थी। आज क्लियर हो गया है कि वो साईक्लॉन अभी संमदर में पश्चिम की ओर जा चुका है। गुजरात पूर्णत: अब सलामत और सेफ है..।

राज्य के अतिरिक्त मुख्‍य सचिव पंकज कुमार ने कहा कि सरकार तूफान की गति पर बारीकी से नजर रखे हुए है और जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।