Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की बैठक में आगे की बनी रणनीति

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की बैठक में आगे की बनी रणनीति

रायपुर 21 मई।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विशेष प्रदेश स्तरीय बैठक में आज संगठन” को मजबूती प्रदान करने हेतु नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू करने एवं सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवं कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी एवं अध्यक्ष अमित जोगी की उपस्थिति में हुई बैठक में मुख्य रूप से बस्तर से अंबिकापुर तक लगभग सभी जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने निर्देश दिया कि आने वाले नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव, छात्रसंघ, मंडी एवं सहकारिता चुनावो मे क्षेत्रीयता की भावना को सर्वोपरी रखते हुये प्रदेश के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल का वर्चस्व हर वार्ड और हर ग्राम में दिखना चाहिए।इसके लिए एक पुख्ता नीति के तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मैदान में उतरेगी।

श्री जोगी ने आज पार्टी के जिलाध्यक्षों, मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्षो और पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों को संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु नए सिरे से सदस्यता अभियान,सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित करना, ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ भाव के साथ ‘छत्तीसगढ़ प्रथम’ विचारधारा के प्रति समर्पण एवं संयम को आधार बनाकर नए सिरे से संगठन का निर्माण करने को कहा।इसके साथ ही 21 जून  को पार्टी ‘स्थापना दिवस’ के दौरान रायपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला लिया गया।

पार्टी द्वारा ‘स्थानीय चुनावो’ में जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में ‘जिला स्तरीय चुनावी मण्डल’ का गठन करने तथा मण्डल को स्थानीय चुनाव में रणनीति बनाने और प्रत्याशी चयन करने हेतु पूर्ण रुप से अधिकृत करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में ‘स्थानीयता’ को पार्टी का प्रमुख आधार स्तम्भ बनाने,महिलांए पूर्ण शराब बंदी लागू करने के लिए हर गांव और वार्ड में ‘गुलाबी गैंग’ का गठन का निर्मय लिया गया।बैठक में तय किया गया कि छत्तीसगढ़ के सभी 36 सामाजो को संगठित कर प्रदेश की राजनीति मे नया ‘समाजिक समीकरण’ खड़ा किया जाएगा।