Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / लोकसभा चुनावों के छठे चरण का मतदान जारी

लोकसभा चुनावों के छठे चरण का मतदान जारी

नई दिल्ली 12 मई।लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज सात राज्‍यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

उत्‍तर प्रदेश से 14, हरियाणा से सभी दस, पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्‍य प्रदेश से आठ-आठ, दिल्‍ली से सभी सात और झारखंड से चार सीट पर आज मतदान हो रहा है।इस चरण के प्रमुख उम्‍मीदवारों में केन्‍द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राधा मोहन सिंह, हर्ष वर्धन, मेनका गांधी, नरेन्‍द्र सिंह तोमर, कृष्‍ण पाल गुर्जर और राव इन्‍द्रजीत सिंह शामिल हैं।

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, भाजपा के गौतम गंभीर, भाजपा की दिल्‍ली इकाई के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी, साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता शीला दीक्षित, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, भूपिन्‍द्र सिंह हुड्डा और मुक्‍केबाज विजेन्‍द्र सिंह तथा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्‍य भी आज तय हो जाएगा। शांतिपूर्ण और सुचारु मतदान के लिए व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।