Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी प्रचार में सेना का नहीं कर सकेंगे उल्लेख – आयोग

राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी प्रचार में सेना का नहीं कर सकेंगे उल्लेख – आयोग

रायपुर  17 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों और महासचिवों को पुनः पत्र जारी कर अपने राजनीतिक विज्ञापनों में भारतीय सेना के रक्षा कार्मिकों के फोटोग्राफ जारी नहीं करने के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा है।

आयोग ने फोटोग्राफ के साथ सेना की किसी भी गतिविधि का जिक्र चुनाव प्रचार और मतयाचना के दौरान नहीं करने के निर्देश राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को दिए हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों सहित स्थानीय दलों और अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार-प्रसार अथवा मतयाचना के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों का जिक्र नहीं करने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए यह निर्देश पुनः जारी किये गये हैं।