Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / बस्तर संसदीय सीट के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

बस्तर संसदीय सीट के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

रायपुर 25 मार्च।लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किया।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। इस चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों के द्वारा कुल 17  नामांकन दाखिल किया गया है।नामांकन पत्रों की जाँच 26 मार्च को की जाएगी। अभ्यर्थी 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

इस चरण में बस्तर संभाग के 5 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 11 अप्रैल को मतदान करेंगे। प्रथम चरण में 13 लाख 61 हजार 146 मतदाताओं को सुगम और स्वतंत्र मतदान कराने के लिए 1878  मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।