Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत का जमानत देने से इंकार

नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत का जमानत देने से इंकार

(फाईल फोटो)

लंदन 20 मार्च।भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत ने आज जमानत देने से इंकार कर दिया। उसे 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया।

अदालत का कहना था कि जमानत देने पर उसके दोबारा अदालत में पेश नहीं होने की आशंका है। नीरव मोदी साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में प्रमुख अभियुक्‍त है।

प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में ब्रिटेन की सरकार से नीरव मोदी के प्रत्‍यर्पण का अनुरोध किया था, जिसके बाद लंदन की एक अदालत ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।