Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

नई दिल्ली 19 मार्च।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 97 सीटों केलिए इस चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 26 मार्च है।अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार अपने नाम 29 मार्च तक वापस ले सकेंगे।इस चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा।मदुरै लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 अप्रैल को मतदानकी अवधि दो घंटे बढ़ाई गई है। उत्तरप्रदेश की आठ सीटों अमरोहा, अलीगढ़, मथुरा और फतेहपुर सीकरी नगीना, बुलंदशहर, हाथरस और आगरा के लिए आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

इस चरण में तमिलनाडु और उत्‍तर प्रदेश केअलावा इस चरण में कर्नाटक में 14, महाराष्ट्र में 10, असम, बिहार और ओडिसा में पांच-पांच,छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो जबकि मणिपुर,त्रिपुरा और पुदुचेरी में एक-एक सीट पर मतदान होगा।