Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / विश्व के देशों ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के हुए आतंकी हमले की निंदा

विश्व के देशों ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के हुए आतंकी हमले की निंदा

नई दिल्ली 15 फरवरी।विश्‍वभर के देशों ने जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा के हुए आतंकी हमले की निंदा की है।

अमरीका, रूस और फ्रांस ने ज़ोर देकर कहा कि वे आतंकवाद की चुनौती से निपटने में भारत के साथ हैं।अमरीका के शीर्ष सांसदों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं और आतंकवाद से लड़ाई में समर्थन व्‍यक्‍त किया है। भारत में अमरीकी राजदूत केनेथ जस्‍टर ने भी भारत को अमरीका का समर्थन व्‍यक्‍त किया है।

रूस के दूतावास ने इस तरह की अमानवीय गतिविधियों से, निर्णायक और सामूहिक तौर पर निपटने की आवश्‍यकता पर बल दिया है। फ्रांस, जर्मनी, ऑस्‍ट्रेलिया, तुर्की, कनाडा और चेक गणराज्‍य ने भी हमले की निंदा की है।संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की अपील की है।

पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्‍लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद  से  संयुक्‍त संघर्ष का संकल्‍प लिया है।संयुक्‍त अरब अमारात ने वैश्‍विक सुरक्षा और स्‍थायित्‍व के लिए चुनौती बन चुके उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ाई में अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से एकजुट प्रयासों का आह्वान किया है।