Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / दुष्कर्म मामले की जांच के लिए दण्डाधिकारी जांच समिति का गठन

दुष्कर्म मामले की जांच के लिए दण्डाधिकारी जांच समिति का गठन

रायपुर 16 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर समाज सेवी संस्था ’कोंपलवाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाईजेशन’ के आश्रय गृह ’घरौंदा’ में दुष्कर्म मामले की जांच के लिए जिला दण्डाधिकारी रायपुर द्वारा चार सदस्यीय दण्डाधिकारी जांच समिति का गठन कर दिया गया है।

सरकारी सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपर कलेक्टर विपिन मांझी समिति के अध्यक्ष होंगे। श्री मांझी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उनके अलावा समिति में सदस्य के रूप में रायपुर के डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव पाण्डे, अतिरिक्त तहसीलदार श्री अमित बेक और नायब तहसीलदार श्रीमती नोविता सिन्हा सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए दण्डाधिकारी जांच समिति का गठन किया गया है।

यह समिति घटना के प्रत्येक आवश्यक बिन्दु की सिलसिलेवार जांच कर प्रतिवेदन तत्काल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।