Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / भारतीय पैनोरमा फिल्म उत्सव कल से नई दिल्ली में

भारतीय पैनोरमा फिल्म उत्सव कल से नई दिल्ली में

नई दिल्ली 03 जनवरी।भारतीय पैनोरमा फिल्म उत्सव का आयोजन कल से 13 जनवरी तक किया जाएगा। 10 दिन चलने वाले इस उत्सव को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियमI में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का फिल्म उत्सव निदेशालय आयोजित कर रहा है।

फिल्म उत्सव का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे कल शाम करेंगे।उत्सव की शुरूआत में फीचर फिल्म ‘ओलू’ और गैर-फीचर फिल्म ‘खरवास’ दिखाई जाएगी। इस अवसर पर दोनों फिल्मों के निर्देशक श्री शाजी एन. करुण और श्री आदित्य सुहास जंभाले उपस्थित रहेंगे।उत्सव में लिजो जोस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ई मा योवे’ भी दिखाई जाएगी।

49वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा वर्ग में चुनी जाने वाली सभी फिल्मों को इस उत्सव के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। कुल 26 फीचर फिल्में और 21 गैर-फीचर फिल्में इस दौरान दिखायी जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2018 में श्री पेल्लीसेरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्रदान किया गया था।