Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहन जलाए,ठेकेदार की हत्या की

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहन जलाए,ठेकेदार की हत्या की

सुकमा 15 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने आज नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनो को जलाने के साथ ही ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार मिसमा-चिचोड़गुड़ा के बीच रोड निर्माण का काम चल रहा है। रोड निर्माण का कार्य होते-होते कंपनी अब मिसमा के करीब छह किलोमीटर दूर तक आ गयी है। आज उपमपल्ली गांव के पास रोड निर्माण का काम हो रहा था। इसी बीच नक्सलियों का एक दल मौके पर पहुंचा। नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगी छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, वहीं कंपनी के ठेकेदार हरिशंकर साहू की कुछ देर ले जाकर हत्या कर दी। बाद में ठेकेदार का शव वहीं रोड पर फेंक दिया गया।

ठेकेदार हरिशंकर साहू भिलाई का रहने वाला है।पुलिस के अनुसार ठेकेदार को बगैर पुलिस सुरक्षा के काम करने से मना किया गया था,लेकिन उसने कल से काम शुरू कर दिया था।बगेर सुरक्षा के काम करने का नक्सलियों ने फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया।