Thursday , April 18 2024
Home / MainSlide / मोदी 13वें पूर्व एशिया शिखर बैठक में शामिल होने सिंगापुर रवाना

मोदी 13वें पूर्व एशिया शिखर बैठक में शामिल होने सिंगापुर रवाना

नई दिल्ली 13 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13वें पूर्व एशिया शिखर बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी और आसियान से संबंधी अन्य शिखर बैठकों में हिस्सा लेने के लिए आज शाम सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

श्री मोदी फिनटेक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।श्री मोदी पहले शासनाध्यक्ष हैं जिन्हें फिनटेक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।प्रधानमंत्री दूसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी बैठक में शामिल होंगे जहां 16 देशों के राष्ट्राध्यक्ष आर्थिक समझौतों को मजबूत करने के तौर तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे।

श्री मोदी 15वें भारत आसियान शिखर बैठक और 13वें पूर्व एशिया शिखर बैठक में भी शामिल होंगे, जहां सभी नेता क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री अमरीका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।