Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / अजीत जोगी को कहीं से भी चुनाव नही लड़ाने का गठबंधन का निर्णय

अजीत जोगी को कहीं से भी चुनाव नही लड़ाने का गठबंधन का निर्णय

(फाइल फोटो))

रायपुर 19 अक्टूबर।बहुजन समाज पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महागठबंधन के बीज हुए निर्णय के बाद महागठबंधन के मुख्यमँत्री प्रत्याशी अजीत जोगी प्रदेश की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव नही लड़ेंगे।

पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन के कार्यकर्ता, महागठबंधन के पदाधिकारी इस बात को उठा रहे थे कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी को पहले चरण में बस्तर की सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और इसी कारणवश इस सम्बम्ध में तत्काल फैसला लेने की आवश्यकता है।

इस विषय पर गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के बीच आज चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी श्री अजीत जोगी को कहीं से भी चुनाव नही लड़ाया जाएगा बल्कि 90 सीटों में सघन प्रचार कराया जाएगा।

श्री जोगी ने कहा कि महागठबंधन के निर्णय के अनुसार ही वो चलेंगे। महागठबंधन के बाद उत्पन्न परिस्थितियों और उनकी सभो 90 सीटों पर सघन आवश्यकता के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है।