Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / रंगारंग समारोह के साथ 18वें एशियाई खेल सम्पन्न

रंगारंग समारोह के साथ 18वें एशियाई खेल सम्पन्न

जकार्ता 03 सितम्बर। 2022 में चीन के हांगचोऊ शहर में फिर मिलने के वायदे के साथ 18वें एशियाई खेल कल रंगारंग समारोह के साथ सम्‍पन्‍न हो गये।

भारी बारिश के बावजूद हजारों दर्शक समारोह में मौजूद थे। एशियाई ओलम्पिक संघ के अध्‍यक्ष शेख अहमद अल-फहाद-अल-सबाह ने इन खेलों के सम्‍पन्‍न होने की घोषणा की।

समापन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्‍व महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल ने किया। भारत एशियाई खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए 15 स्‍वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्‍य सहित 69 पदक जीतकर 8वें स्‍थान पर रहा।

खेलों में पदक तालिका में चीन पहले, जापान दूसरे और दक्षिण कोरिया तीसरे नंबर पर रहा। छह स्‍वर्ण पदक जीतने वाली जापान की तैराक रिकाको इकी को खेलों का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी चुना गया।