Thursday , April 18 2024
Home / MainSlide / फीफा विश्वकप में मेजबान रूस को क्रोएशिया ने दी शिकस्त

फीफा विश्वकप में मेजबान रूस को क्रोएशिया ने दी शिकस्त

मास्को 08 जुलाई।फीफा विश्‍वकप के चौथे क्‍वार्टर फाइनल में मेजबान रूस को क्रोएशिया ने पेनल्‍टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज कर से‍मीफाइनल का टिकट कटा लिया।

निर्धारित समय तक दोनो टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। अतिरिक्‍त समय के बाद स्‍कोर 2-2 था। इसके बाद पेनल्‍टी शूटआउट में क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिच ने एक पेनल्‍टी बचाकर क्रो‍एशिया को बढ़त दिलाई जबकि रूस ने एक और पेनल्‍टी मिस की।इवान रेकेटिच ने अंतिम पेनल्‍टी को गोल में बदल कर क्रोएशिया को 20 साल बाद सेमीफाइनल में जगह दिलाई।

इससे पहले इंग्‍लैंड ने स्‍वीडन पर 2-0 से जीत दर्ज कर 28 साल बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्‍लैंड के लिए मैच के 30वें मिनट मे हैरी मग्‍वायर ने पहला गोल किया। मैचके 58वें मिनट में डेली अली ने हेडर से गोल कर स्‍कोर 2-0 कर दिया।इंग्‍लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफर्ड मैन ऑफ द मैच रहे उन्‍होंने कई अहम बचाव किए।

मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना बेल्जियम से होगा। जबकि बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड और क्रोएशिया आमने-सामने होंगे।