Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / स्टरलाइट कॉपर संयंत्र की बिजली आपूर्ति रोकी गई

स्टरलाइट कॉपर संयंत्र की बिजली आपूर्ति रोकी गई

चेन्नई 24 मई।तमिलनाडु के तुतीकुड़ी में स्टरलाइट कॉपर संयंत्र की बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। राज्यब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश के बाद ये फैसला लिया गया।दो दिन पूर्व इस संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में आज तीसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित है।दुकानें बंद हैं, बसें और ऑटो रिक्शा नहीं चल रहे हैं।मुथैयापुरम इलाके में आज सवेरे दो पेट्रोल बम फेंके गए।तूतीकुडी, कन्याकुमारी तथा तिरूनेलवेल्ली जिलों में कल शाम से इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। तुतीकुड़ी में पेट्रोल बम हमलों और आगजनी की घटनाओं की खबर मिलने के बाद स्थिति पर नियंत्रण के लिए महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के तीन दल बनाए गए हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तुतीकुड़ी में प्रदर्शन के दौरान लोगों के मारे जाने पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने तुतीकुड़ी के लोगों से शांति और संयम बनाये रखने की अपील की है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है।