Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / देश में नकदी की कोई कमी नहीं – जेटली

देश में नकदी की कोई कमी नहीं – जेटली

नई दिल्ली 17 अप्रैल।वित्‍त मंत्री अरूण जेटली और भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश में नकदी की कोई कमी नहीं है और यह पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध है।

श्री जेटली ने आज देश में मुद्रा की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि बैंकों में पर्याप्‍त मात्रा में नगदी है।देश के कुछ भागों में मुद्रा की कमी की खबरों के बीच उन्‍होंने यह समीक्षा की। वित्‍त मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि कुछ क्षेत्रों में अचानक मुद्रा की असाधारण रूप से अधिकता हो जाने से कहीं-कहीं अस्‍थायी रूप से इसकी कमी की स्थिति बनी और इस समस्‍या को दूर किया जा रहा है।

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि मुद्रा की कोई कमी नहीं है। कुछ जगहों पर नोटों की कमी ढुलाई संबंधी मुद्दों के कारण है।