Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / पांच राज्यों में आज से ई-वे बिल प्रणाली लागू

पांच राज्यों में आज से ई-वे बिल प्रणाली लागू

नई दिल्ली 15अप्रैल।राज्यों के बीच माल परिवहन के लिए ई-वे बिल प्रणाली आंध्रप्रदेश,  गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में आज से लागू हो गई है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार इससे इन राज्यों में व्यापार और उद्योगों को सुविधा होगी और पूरे देश में एक समान ई-वे बिल प्रणाली में मदद मिलेगी।मंत्रालय ने व्यापार और उद्योगों तथा ट्रासंपोर्टरों से ई-वे बिल पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ई-वे बिल जीएसटी डॉट जी ओ वी डॉट आई एन पर पंजीकरण कराने को कहा है।

मंत्रालय ने कहा कि इस महीने की पहली तारीख से लागू ई-वे बिल प्रणाली के तहत अब तक 63 लाख से अधिक ई-बिल जारी किये जा चुके हैं।