Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्म के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्म के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

जानेमाने हिन्‍दी फिल्‍म अभिनेता विनोद खन्‍ना को मरणोपरांत दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से तथा जानी मानी ‍फिल्‍म अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्‍म के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार से सम्‍मानित करने की घोषणा की गयी है।

स्‍वर्गीय विनोद खन्‍ना भारतीय सिनेमा के इस सर्वोच्‍च सम्‍मान को प्राप्‍त करने वाली 49वीं हस्‍ती हैं।सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार असमिया फिल्‍म विलेज रॉकस्‍टार ने जीता है, जबकि बंगाली फिल्‍म नगर की‍र्तन में भूमिका के लिए ऋ़द्ध‍ि सेन को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता चुना गया है।

हिंदी फिल्‍म न्‍यूटन को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म पुरस्‍कार के लिए चुना गया है।वहीं भरपूर मनोरंजन के लिए बाहुबली-2 को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म के लिए चुना गया है।फहाद फाजिल को फिल्‍म थोंडी मुथलम द्रिकशाक्शियम के लिए श्रेष्‍ठ सह-अभिनेता और दिव्‍या दत्‍ता को हिंदी फीचर फिल्‍म इराडा के लिए श्रेष्‍ठ सहअभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया जाएगा।जयराज को उनकी मलयालम फिल्‍म भयानकम के लिए श्रेष्‍ठ निर्देशक के पुरस्‍कार के लिए चुना गया है।