Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / ई-बिल की व्यवस्था पहली अप्रैल से होगी लागू – जेटली

ई-बिल की व्यवस्था पहली अप्रैल से होगी लागू – जेटली

नई दिल्ली 11 मार्च।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच माल की आवाजाही के लिए इलैक्ट्रॉनिक बिल यानी ई-बिल की व्यवस्था पहली अप्रैल से लागू कर दी जाएगी।

श्री जेटली ने कल यहां जीएसटी परिषद की 26वीं बैठक के बाद कहा कि यह प्रणाली इस वर्ष पहली जून तक सभी राज्यों में लागू हो जाएगी।

उन्होने कहा कि..फर्स्ट अप्रैल 2018 से इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन ऑफ गुड्स में ई-वे बिल लागू होगा। उसके बाद पूरे देश को स्टेट्स को चार हिस्सों में केटेग्राइस किया गया है। एक-एक सप्ताह के बाद जो इंट्रास्टेट ई-वे बिल होगा उन रिजनस में लागू होता जायेगा फेज्ड मैनर के अंदर..।