Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / रमन ने जनता को दी होली की बधाई

रमन ने जनता को दी होली की बधाई

रायपुर 01 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य के लोगो को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. सिंह ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में रंगों का यह त्यौहार सभी लोगों के लिए हर्ष और उमंग के साथ सामाजिक समरसता, प्रेम और सद्भावना का संदेश लेकर आता है।उन्होने लोगो से होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़ों की कटाई नहीं करने की अपील की है।उन्होंने नागरिकों से यह भी आग्रह किया है कि जनजीवन की सुरक्षा की दृष्टि से बिजली के खंभों और तारों के नीचे होली नही जलाएं।

उन्होने कहा कि लोगों से रंग खेलने के दौरान हानिकारक रसायनों वाले रंगों का इस्तेमाल नही करने और शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों से परहेज करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा-मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की शांत, सौम्य, शालीन और समृद्ध परम्परा के अनुरूप होली का यह पर्व इस वर्ष भी सद्भावनापूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया जाएगा।