Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / नीरव मोदी ने अमरीका में दिवालिया घोषित करने का दिया आवेदन

नीरव मोदी ने अमरीका में दिवालिया घोषित करने का दिया आवेदन

न्यूयार्क/नई दिल्ली 28 फरवरी।पंजाब नेशनल बैंक के लगभग 13 हजार करोड रूपए के घोटालो के आरोपी नीरव मोदी की अंतर्राष्ट्रीय आभूषण कंपनी फायर स्टार डायमंड इंक ने अमरीका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण मांगा है।

कंपनी ने दो दिन पूर्व न्यूयॉर्क की अदालत में याचिका दायर की। मामला न्यायमूर्ति सियेन एच. लेन को सौंपा गया है।फायर स्टार डायमंड कंपनी का कारोबार अमरीका,  यूरोप, मध्य-पूर्व देशों और भारत में है।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई की विशेष अदालत से नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है।सोमवार को अदालत ने नीरव मोदी के विदेशी व्यापार और परिसंपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल करने लिए छह देशों को अनुरोध पत्र जारी करने की याचिका मंजूर की थी।

मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत गठित अदालत आज नीरव मोदी की अनुपस्थिति में उसके वकील के पेश होने के मुद्दे पर सुनवाई करेगी।