Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / मानवाधिकार आयोग ने कर्नाटक सरकार से दूषित पानी मामले में मांगी रिपोर्ट

मानवाधिकार आयोग ने कर्नाटक सरकार से दूषित पानी मामले में मांगी रिपोर्ट

बेगलुरू 14 फरवरी।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शिवामोगा जिले के मयदोलालू गांव में दूषित पानी पीने से तीन लोगों के मारे जाने और 35 के अस्पताल में दाखिल होने की रिपोर्ट पर कर्नाटक सरकार को नोटिस भेजा है।

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

शिवामोगा जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि छह रोगियों के मल की जांच से साबित हुआ है कि उन्हें कॉलरा हुआ है। कहा जा रहा है कि ग्राम पंचायत द्वारा आपूर्ति होने वाला पीने का पानी में गटर का पानी मिलने से गेस्ट्रोएन्टरिटीज मामले इस गांव में बढे हैं। राजस्व सचिव कागोड़ थिम्मप्पा ने कल गांव का दौरा किया और आश्वासन दिया कि स्वच्छ पानी की आपूर्ति में हुए दोष के लिए जिम्मेदार ग्राम पंचायत सदस्यों पर कठिन कार्रवाई होगी।