Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / दिल्ली में सरकारी जमीन की हेराफेरी मामले में सीबीआई ने दर्ज किया मामला

दिल्ली में सरकारी जमीन की हेराफेरी मामले में सीबीआई ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली 14 फरवरी।केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई )ने दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में दस्तावेज में कथित छेड़छाड़ से करोड़ों रुपए की करीब तीस एकड़ सरकारी जमीन हस्तातरित किए जाने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।

ये मामले राजस्व विभाग के कर्मियों की सांठगांठ से असोला गांव में कुछ निजी लोगों को दिल्ली सरकार के कब्जे वाली ग्रामसभा की जमीन के कथित हस्तातरण से संबंधित है।

आरोप है कि राजस्व विभाग के कुछ कर्मियों ने इन सरकारी सम्पत्तियों के भूमिदार के रूप में महेश का नाम जोड़ने के लिए भूमि से संबंधित अभिलेखों में छेड़छाड़ की।बाद में महेश ने ये सम्पत्तियां एक महिला रमन मेहरा को मौजूदा बाजार मूल्य से बहुत ही कम दाम पर बेच दीं।