Wednesday , April 24 2024
Home / Uncategorized / चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर साढ़े छह प्रतिशत संभावित

चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर साढ़े छह प्रतिशत संभावित

नई दिल्ली 05 जनवरी।देश में वर्ष 2017-18 में सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर साढे छह प्रतिशत आंकी गई है। वर्ष 2016-17 में यह सात दशमलव एक प्रतिशत रही थी।

प्रमुख सांख्यिकीकार टी सी ए अनंत ने आज वर्ष 2017-18 के लिए राष्‍ट्रीय आमदनी के अग्र‍िम अनुमानों पर संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि, वन उद्योग और मत्‍स्‍य उद्योग में वृद्धि की दर पिछले वर्ष के चार दशमलव नौ प्रतिशत से कम होकर मौजूदा वित्‍त वर्ष में दो दशमलव एक प्रतिशत दर्ज होने की संभावना है।

उन्‍होंने कहा कि बिजली, गैस, पानी आपूर्ति और अन्‍य आवश्‍यक सेवाओं के क्षेत्र में वृद्धि की दर पिछले वर्ष के सात दशमलव दो प्रतिशत से बढकर वर्ष 2017-18 में साढे सात प्रतिशत हो जाने की आशा व्‍यक्‍त की।