Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक को लेकर विपक्ष के रवैये की आलोचना

राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक को लेकर विपक्ष के रवैये की आलोचना

नई दिल्ली 05 जनवरी।राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक को पारित करने में बाधा डालने के लिए सत्ता पक्ष ने विपक्ष की कड़ी आलोचना की है।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस शाह बानो मामले की तरह ही मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है।श्री कुमार ने कांग्रेस पर इस विधेयक के बारे में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे इतिहास से सबक लेना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की।उन्होने कहा कि विपक्ष का राज्यसभा में इस बिल को पारित न होने देना, विपक्ष की सही धारणा मुस्लिम महिलाओं के प्रति क्या है, उसको उजागर करती है। कांग्रेस पार्टी का विशेषतः खुलासा हो चुका है देश भर की महिलाओं के सामने कि जब जब महिला को सुदृढ़, सशक्त करने की बात आती है, तब तब कांग्रेस रोड़ा बनने का काम करती है।