Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / गुजरात में पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त

गुजरात में पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त

अहमदाबाद 07 दिसम्बर।गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्‍त हो गया। 182 सदस्‍यों वाली विधानसभा के चुनाव के लिए दो चरण में वोट डाले जाएंगे। शनिवार को पहले चरण में 89 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। मतगणना इस महीने की 18 दिसम्‍बर को होगी।

राज्य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी बी बी सेन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि शनिवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इनमें से एक करोड़ एक लाख 25 हजार 472 महिला मतदाता और 247 तीसरी जाति के मतदाता हैं।

उन्होने बताया कि मतदान को स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष बनाये रखने के लिये एक लाख 76 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया गया है।दूसरे चरण का मतदान इसी महीने की 14 तारीख को होगा।जबकि मतों की गिनती 8 दिसम्‍बर को होगी।