Thursday , April 25 2024
Home / देश-विदेश / उच्चतम न्यायालय कार्ति चिदम्बरम से सम्बधित दस्तावेजों की आज करेगा जांच

उच्चतम न्यायालय कार्ति चिदम्बरम से सम्बधित दस्तावेजों की आज करेगा जांच

नई दिल्ली 11 अक्टूबर।उच्चतम न्यायालय कार्ति चिदम्बरम के विदेशी बैंक खातों और सम्पत्तियों की छानबीन से संबंधित सीलबंद दस्तावेजों की आज जांच करेगा।

केन्द्रीय जांच ब्यूरों ने ये दस्तावेज न्यायालय को सौंपे हैं।सीबीआई ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि इन दस्तावेजों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति के विदेशी बैंक खातों और सम्पत्तियों के ब्यौरे सहित अन्य संबंधित रिकॉर्ड हैं।

उच्चतम न्यायालय मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिससे कथित भ्रष्टाचार मामले में कार्ति के खिलाफ सरकार के लुकआउट सर्कुलर पर रोक लगा दी गई थी।