Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / 15 हजार करोड़ रूपये तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी

15 हजार करोड़ रूपये तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली 25 अगस्त।मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने मेसर्स एन्‍कोरेज इन्‍फ्रस्‍ट्रक्‍चर इंवेस्‍टमेंट होल्डिंग लिमिटेड द्वारा 15 हजार करोड़ रूपये तक के प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है।

इस निवेश से बुनियादी ढॉचा, निर्माण और हवाई अड्डा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इससे हाल ही में घोषित राष्‍ट्रीय मौद्रीकरण योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिये विश्‍वस्‍तरीय हवाई अड्डों और परिवहन संबंधी बुनियादी ढॉचे के विकास की सरकारी योजनाओं को बल मिलेगा।

इस फैसले से निर्माण और इससे जुड़ी गतिविधियों में अप्रत्‍यक्ष रोजगार के अवसर बढेंगे।