Saturday , April 20 2024
Home / राजनीति / संघ की बैठक में मंत्रिमंडल पुनर्गठन एवं आन्तरिक सुरक्षा पर हुई चर्चा

संघ की बैठक में मंत्रिमंडल पुनर्गठन एवं आन्तरिक सुरक्षा पर हुई चर्चा

मथुरा 02 सितम्बर।राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ की यहां हो रही तीन दिन की समन्‍वय बैठक में केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद के होने वाले पुनर्गठन और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर कल पहले दिन चर्चा की गई।

तीन दिवसीय कार्य समिति की बैठक के पहले दिन कल के प्रचारकों ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर सरकार का समर्थन किया। आरएसएस ने सरकार की कश्मीर नीति की भी सराहना की।पहले दिन के सत्र खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठक की।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बैठक के दूसरे दिन के सत्रों में हिस्सा लेंगे, जिसमें भाजपा की राज्य इकाई के कई नेता शामिल होंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली के भी आज बैठक के दूसरे दिन के सत्रों में शामिल होने की संभावना है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा और देश के आर्थिक हालात पर आगे चर्चा होगी।