Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / बिहार में भाजपा और JDU के बीच टूटा गठबंधन

बिहार में भाजपा और JDU के बीच टूटा गठबंधन

बिहार में भाजपा और JDU के बीच गठबंधन टूट गया। प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार के घर मंगलवार को हुई बैठक के पश्चात् यह बड़ा फैसला लिया गया। तत्पश्चात, अब बिहार में JDU एवं लालू यादव की पार्टी RJD के सहयोग नई सरकार बनेगी। कांग्रेस ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है।

दूसरी तरफ राबड़ी आवास पर भी बैठक चल रही थी, जिसमें आगे के कदमों पर विचार किया जा रहा था। मीटिंग के तेजस्वी बाहर आए मगर फिर दो दोबारा आवास के भीतर चले गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से वक़्त मांगा है। राज्यपाल फागू सिंह चौहान से लगभग 4 बजे मिलने का वक़्त तय हो सकता है। वे दोपहर लगभग 2 बजे राजभवन जा सकते हैं। केवल तीस मिनट दोनों के बीच मुलाकात संभव हो सकता है।

वही इससे पहले, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि बिहार में कानून का राज है। उन्होंने कहा कि आगे उन्होंने कहा कि फिलहाल मै उद्योग मंत्री के तौर पर आपसे बात कर रहा हूं, मुझे अभी क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है। न ही किसी ने फोन किया। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने NDA पर भरोसा व्यक्त किया।