Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 58 करोड़ के पार

देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 58 करोड़ के पार

नई दिल्ली 21 अगस्त।देश ने आज कोविड टीकाकरण अभियान में 58 करोड का आंकडा पार कर लिया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इसे कोविड के विरुद्ध संघर्ष में एक नई उपलब्धि करार दिया है। कल 36 लाख 36 हजार कोविड रोधी टीके लगाए गए। देश में स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 97 .54 प्रतिशत हो गई है। पिछले वर्ष मार्च के बाद यह सबसे ऊंची दर है। कल 36 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हुए। अभी तक 3 करोड 15 लाख से अधिक रोगी संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं।

देश में कल 34 हजार से अधिक नए रोगी सामने आए। उपचाराधीन रोगियों की संख्‍या फिलहाल 3 लाख 61 हजार 340 है, जो पिछले एक सौ 51 दिन में सबसे कम है। कोविड जांच की क्षमता में महत्‍वपूर्ण बढोत्‍तरी हुई है और अभी तक 50 करोड 45 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है। कल, देशभर में 17 लाख 21 हजार से अधिक जांच की गई।