Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / देश में अब तक 47 करोड़ 22 लाख से अधिक लगे कोरोना के टीके

देश में अब तक 47 करोड़ 22 लाख से अधिक लगे कोरोना के टीके

नई दिल्ली 02 अगस्त।राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 47 करोड़ 22 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 17 लाख से अघिक लोगों को कोविड टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 49 करोड़ 64 लाख से अधिक कोविड टीके उपलब्ध कराए जा चुके हैं। 9 लाख 84 हजार 610 टीके जल्दी मिल जायेंगे। तीन करोड़ 14 लाख से अधिक टीके अब भी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं।

इस बीच देश में कोविड संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। देश में स्‍वस्‍थ होने की दर 97.35 प्रतिशत हो गई है। कल 36 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं जबकि 40 हजार से अधिक नये मामलों की पुष्टि हुई है।