Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / कोविड महामारी से स्वस्थ होने की दर हुई 85.81 प्रतिशत

कोविड महामारी से स्वस्थ होने की दर हुई 85.81 प्रतिशत

नई दिल्ली 10 अक्टूबर।देश में कोविड महामारी से स्‍वस्‍थ होने की दर 85.81 प्रतिशत हो गई। पिछले 24 घंटों में 82 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 59 लाख 88 हजार से अधिक रोगी कोविड से स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर में लगातार बढ़ोतरी से रोगियों की वास्‍तविक संख्‍या को निम्‍न स्‍तर पर बनाये रखने में मदद मिली है और यह कोरोना से संक्रमित मामलों के 12.65 प्रतिशत के बराबर हो गई है। इस समय देश भर में कोविड का इलाज करा रहे रोगियों की संख्‍या आठ लाख 83 हजार है।

पिछले 24 घंटों में 73 हजार  272 नये मरीज  सामने आये हैं, जिससे देश में अब तक महामारी से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्‍या 69 लाख 79 हजार हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दावा किया हैं कि जांच-निगरानी और इलाज की केन्‍द्र की रणनीति पर कारगार तरीके से अमल करने से स्‍वस्‍थ होने की दर बढी है जबकि मृत्‍यु दर में गिरावट आई है।