Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / केन्द्र ने राजद्रोह कानून को सही ठहराया

केन्द्र ने राजद्रोह कानून को सही ठहराया

नई दिल्ली 08 मई।केन्‍द्र ने राजद्रोह कानून को सही ठहराते हुए उच्‍चतम न्‍यायालय से इस कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने का अनुरोध किया है।

प्रधान न्‍यायाधीश एन.वी. रमणा की अध्‍यक्षता वाली तीन सदस्‍यों की पीठ राजद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इस पीठ में न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत और हिमा कोहली शामिल हैं।

न्‍यायालय में दाखिल शपथ-पत्र में केन्‍द्र ने कहा कि तीन न्‍यायाधीशों की पीठ राजद्रोह कानून की वैधता की समीक्षा नहीं कर सकती और यह मामला बड़ी पीठ को सौंपा जाना चाहिए। उच्‍चतम न्‍यायालय इस मामले में मंगलवार को फिर सुनवाई करेगा।