Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना कल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना कल

लखनऊ 26 जनवरी।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान कराया जाएगा।

चौथे चरण के चुनाव में नौ जिलों के 16 आरक्षित सीट सहित कुल 59 निर्वाचन क्षेत्रों में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इनमें पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्‍नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं।

चौथे चरण के लिए तीन फरवरी तक नामांकन भरे जा सकेंगे और पर्चों की जांच चार फरवरी को की जाएगी, जबकि सात फरवरी तक उम्‍मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी।

इस बीच, राज्य में पहले चरण के लिए कल नाम वापस लेने के बाद ही चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो पायेगी। जांच के दौरान कुल 658 नामांकन वैध पाए गए। इस चरण में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित नौ सीट सहित 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। ये निर्वाचन क्षेत्र ग्यारह जिलों -शामली (प्रबुद्ध नगर), मेरठ, हापुड़ (पंचशील नगर), मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा में फैले हैं।